बारिश नहीं होने से सूखी ठंड इस सप्ताह भी परेशान करेगी, दस साल बाद 25.8 डिग्री दर्ज हुआ तापमान

Update: 2024-12-02 12:57 GMT

देहरादून। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में जमकर सर्द ने करवट ली है। उत्तराखंड के लोग काफी परेशान है वहां पर ठंड काफी हो रही है। रविवार को बीते दस सालों में सबसे सर्द दिन रहा। कल के दिन दून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। इतना कम तापमान दस सालों बाद पड़ी।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड इस सप्ताह भी परेशान करेगी। वहीं सोमवार की बात करें तो दून में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 10 डिग्री रहा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं की कमी से बारिश नहीं हो रही है।

वहीं मैदानी और पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम पाला पड़ रहा है। इस वजह से दिन-रात के तापमान में करीब 16 डिग्री का अंतर दर्ज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News