सरकारी अस्पतालों में कल ओपीडी में मरीजों को नहीं देखेंगे डॉक्टर, केवल इमरजेंसी ड्यूटी में रहेंगे
पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सार्वजनिक अवकाश के दिन ओपीडी नहीं करेंगे। संघ ने महाशिवरात्रि के अवकाश को देखते हुए शुक्रवार को ओपीडी ड्यूटी न करने का फैसला लिया है।
महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश होने से प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को नहीं देखेंगे। इमरजेंसी सेवा में डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने यह निर्णय लिया है। संघ की ओर से इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भी पत्र भेजा है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा और महासचिव डॉ. रमेश कुंवर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सार्वजनिक अवकाश के दिन ओपीडी नहीं करेंगे। संघ ने महाशिवरात्रि के अवकाश को देखते हुए शुक्रवार को ओपीडी ड्यूटी न करने का फैसला लिया है। अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं यथावत चलती रहेंगी। जबकि ओपीडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इमरजेंसी, पोस्टमार्टम और वीआईपी ड्यूटी को चिकित्सक पूर्व की ही भांति करेंगे।
संघ का कहना है कि राजकीय अवकाश के दिन सरकारी अस्पतालों में हाफ डे होता है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कोई शासनादेश नहीं है। सरकार की ओर से सभी सरकारी विभागों में राजकीय अवकाश रहता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों को राजकीय अवकाश का लाभ नहीं मिलता है। लंबे समय से संघ की ओर से राजकीय अवकाश के दिन ओपीडी बंद रखने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक इस सरकार व विभाग ने कोई नहीं निर्णय लिया है। जिससे संघ ने शिवरात्रि पर राजकीय अवकाश होने से ओपीडी न करने का निर्णय लिया है।