कुमाऊंभर के डॉक्टरों ने 24 घंटे का किया कार्य बहिष्कार, मरीजों को हुई परेशानी, बिना जांच के लौटना पड़ा
नैनीताल। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कुमाऊंभर के डॉक्टरों ने आज शनिवार से 24 घंटे से कार्य बहिष्कार पर हैं। नैनीताल, हल्द्वानी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत समेत सभी जिलों के अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद हैं। मगर इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों की सेवाएं चल रही हैं। सभी डॉक्टर आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे है।
वहीं सीएचसी कपकोट के चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में बांह में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। 24 घंटे तक ओपीडी के बहिष्कार से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। मरीजों को बिना जांच कराए वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल पहुंचे मरीजों का कहना है कि ओपीडी बंद होने की जानकारी उन्हें नहीं थी। कुछ मरीजों की जांच आपातकालीन कक्ष में की गई है। बता दें रविवार और सोमवार को अस्पताल की ओपीडी बंद रहेगी।