देहरादून: आपदा से निपटने के लिए चकराता के बिरमौ कांडी में बनेगा हेलीपोर्ट, एक साथ उतर सकेंगे दो हेलीकॉप्टर

Update: 2023-06-30 06:37 GMT

जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। यह क्षेत्र पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी जिलों उत्तरकाशी और टेहरी के साथ भी सीमा साझा करता है।

आपदा से निपटने के लिए चकराता तहसील मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर स्थित बिरमऊ कांडी में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। हेलीपोर्ट के विकास के लिए सरकार ने करीब 93 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है. निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। लोनिवि ने निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।

जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। यह क्षेत्र पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी जिलों उत्तरकाशी और टेहरी के साथ भी सीमा साझा करता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन को काफी समय से यहां हेलीपोर्ट की जरूरत महसूस हो रही थी। जिला प्रशासन ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए खत सेली के बिरमौ कांडी में 2.730 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही थी।

Tags:    

Similar News