देहरादून न्यूज़: प्रेमिका की शादी से दुखी होकर घर से भाग गया युवक, एक साल बाद परिजनों ने इस हालत में पाया
लड़की से बेइंतहा प्यार करने वाला युवक शादी के बाद घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. अब पुलिस की मदद से वह गाजियाबाद में मिला। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।कहानी नेहरू कॉलोनी के रहने वाले सुरेश की है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया, सुरेश क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम करता था। लेकिन, पिछले वर्ष लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी. इसके बाद अचानक युवक घर से चला गया.परिजन अभी भी उसका इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वह थाने आ गया और पूरी कहानी बता दी. इस पर पुलिस ने लड़की से संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस ने लड़की की एक सहेली से उसका नंबर लिया और उससे बात की। पता चला कि कुछ महीने पहले सुरेश ने उसे एक नंबर से कॉल किया था।ये नंबर गाजियाबाद का निकला। जब गाजियाबाद पुलिस इस नंबर के मालिक तक पहुंची तो पता चला कि टेंट हाउस में काम करने वाले एक युवक ने फोन कर मोबाइल मांगा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को टेंट हाउस से बरामद किया. युवक बहुत कमजोर हो गया था. परिजन भी उसे पहचान नहीं सके.|