देहरादून हादसा: आशारोड़ी चौकी के पास देर रात पलटी यूपी के कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली, 20 से ज्यादा घायल
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि अचानक झपकी आने से हादसा हुआ. सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।देर रात देहरादून में आशारोड़ी चौकी के पास कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवडि़ए घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी व थानाध्यक्ष क्लेमेंट मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर लोगों को देहरादून की ओर आ रही निजी एंबुलेंस से तुरंत दून अस्पताल भेजा गया।
नींद की झपकी से हुआ हादसा
शेष आठ घायलों को थाने की सरकारी गाड़ी व प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया। सभी घायल ख़तरे से बाहर हैं। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि अचानक झपकी आने से हादसा हुआ. सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
वह घायल हो गया
1- संजय पुत्र अनिल (27)
2-राहुल पुत्र राजेंद्र (30)
3-विजय पुत्र मांगेराम (38)
4- अभिषेक पुत्र यशपाल (22)
5-ऋतिक पुत्र अनूप कुमार (19)
6- मोहित कैथल पुत्र जयपाल (25)
7- श्रवण पुत्र मदनलाल (41)
8- विशु पुत्र सुभाष (19)
घायलों को दून अस्पताल भेजा गया
1- प्रवीन पुत्र नरेन्द्र (28)
2- मोहित पुत्र जयपाल (25)
3-शुभम पुत्र ओमकार (25)