देहरादून एयरपोर्ट पर बम धमकी के बाद टर्मिनल खाली, सुरक्षा जांच तेज

Update: 2024-12-09 12:12 GMT

देहरादून। दिल्ली के स्कूलों के बाद अब देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। एयरपोर्ट के अंदर जितने भी कर्मचारी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई यात्री थे, उन्हें बाहर निकाल दिया गया है।

एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं, एयरपोर्ट आने वाले हवाई यात्रियों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। इससे पहले कई बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन यह पहली बार है जब एयरपोर्ट को पूरी तरह से खाली करवाया गया है। इस घटना के बाद पूरे टर्मिनल को खाली कर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News