हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने बारिश को लेकर की समीक्षा बैठक
एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करने का दिया निर्देश...;
By : Trinath Mishra
Update: 2023-06-28 05:44 GMT
उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है। लिहाजा एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2700 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जे को चिन्हित किया है। इसमें काफी कब्जे को हटाया भी जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खुद ही कब्जे को खाली कर दें।
मौसम को देखकर करें चारधाम यात्रा
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री मौसम विभाग के पूर्वानुमान और चेतावनी को देखते हुए ही आगे बढ़ें। कहा कि कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।