खेत में बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई बहन की मौत

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-24 13:40 GMT


उधम सिंह नगर, उत्तराखंड। खटीमा के सैजना गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। दरअसल खेत में भाई-बहन धान की रोपाई कर रहे थे तभी उन पर आसमानी बिजली गिरी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल छा गया।

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय सुमित राणा और 24 वर्षीय सुहावनी राणा सुबह करीब 11:00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उनके साथ माता और बड़ा भाई भी थे। तभी अचानक बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा जिला उप अस्पताल भेजा गया। आज इस घटना की इलाके में चर्चा छाई रही।

Tags:    

Similar News