Almora News: संजय, हर्षित, हर्षिता ने रचा इतिहास, कोई लंबी कूद तो कोई गोला फेंक में अव्वल

Update: 2023-11-09 11:36 GMT

न्याय पंचायत पैठानी में खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। लंबी कूद में संजय, हर्षित और गोला फेंक में हर्षिता ने पहले स्थान पर रहे। खेल महाकुंभ का शुभारंभ बीडीसी सदस्य जगदीश बुधानी और आशा नेगी, प्रधान सीनू आर्या ने संयुक्त रूप से किया।

अंडर-17 वर्ग की लंबी कूद में संजय ने पहला, चंदन ने दूसरा और ललित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 वर्ग में हर्षित पंत प्रथम, हिमांशु द्वितीय, नीरज को तीसरा स्थान मिला। अंडर-14 बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में हर्षिता पहले, हिना दूसरे और किरण तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। जयपाल अधिकारी, चंद्र मोहन सिंह, बचन सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन अर्चना बुधानी ने किया। यहां जेपी तिवारी, दीप्ति ध्यानी, ममता उप्रेती आदि मौजूद रहे। संवाद

जीआईसी बासोट में खिलाड़ियों को बांटे गए पुरस्कार

जीआईसी बासोट में आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ प्रधान सौरे नीमा कड़ाकोटी और बीडीसी सदस्य जय कड़ाकोटी ने किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रधान बासोट रमेश चंद्र धौलाखंडी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यहां प्रधानाचार्य कुसुम भट्ट, खेल समन्वयक किशन सिंह भंडारी, खेल प्रभारी हरिभूषण उनियाल, सतीष कुमार, दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।

दीपिका, पायल दौड़ी सबसे तेज

जीआईसी नागरखान में आयोजित खेल महाकुंभ में अंडर-17 बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में दीपिका जोशी, बालक वर्ग में विक्की भट्ट ने पहला स्थान पाया। 600 मीटर दौड़ में ललिता जड़ौत, ऊंची कूद में पायल आर्या ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर बाड़ेछीना विजेता रहा। यहां दौलत सिंह, प्रधानाचार्य मनीष जोशी, खेल समन्वयक गणेश शाही मौजूद थे। संवाद

चौनलिया में खेल महाकुंभ का शुभारंभ

जीआईसी चौनलिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। अंडर-17 बालक वर्ग की लंबी कूद में मनीष कड़ाकोटी, 100 मीटर दौड़ में राहुल कुमार, बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में निकिता, 600 मीटर दौड़ में दीक्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में चिराग कड़ाकोटी, चक्का फेंक में ज्योति रावत पहले स्थान पर रही। यहां मुख्य अतिथि कनिष्ठ प्रमुख दर्शन सिंह कड़ाकोटी, हरीश मनराल, लता चौधरी आदि मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News