रुडकी के मंगलौर कस्बे में बीती देर रात मेन बाजार स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक आग लग गई

Update: 2023-09-23 07:33 GMT

रुडकी के मंगलौर कस्बे में बीती देर रात मेन बाजार स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को तुरंत दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर रख हो गया। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे में मोहल्ला किला के मेन बाजार में नंदकिशोर निवासी कस्बा मंगलौर की शिवानी कन्फेक्शनरी के नाम से दुकान है, दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर रात को अपने घर चला गया था। शुक्रवार की देर रात दुकान में अचानक आग लग गई, वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा कि दुकान में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी, आग अधिक होने के कारण सूचना मिलते ही रूड़की और मंगलौर की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों फायर यूनिट द्वारा कड़ी परिश्रम के बाद एक्सटेंशन लेडर लगवाकर दूसरी मंजिल पर फैली आग को भी दीवार तोड़कर बुझाया गया। हालांकि अंधेरा होने के कारण और धुएं भरे माहौल में कार्य करना बेहद कठिन और दिक्कत का था, घनी आबादी एवं मैन बाजार होने के कारण आग फैलने का काफी डर था, लेकिन दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़ा हादसा होने से बचा लिया, आग बुझने के बाद कस्बावासियों ने भी राहत की सांस ली, हालांकि दुकान में रखा बेकरी का सामान बिजली उपकरण और दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया, वहीं दुकान के मालिक द्वारा आग से लाखों का नुकसान हुआ बताया है, वहीं दुकान के अंदर से कुछ नगद धनराशि जले हुए नोट भी प्राप्त कर लिए गए हैं, बताया गया है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। 

Tags:    

Similar News