बिजली कटौती को लेकर युवक ने ऐसा किया ट्वीट कि जाना पड़ा जेल, जाने क्या है मामला
सोनू सिंह
गाजियाबाद। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नाराज एक युवक को जेल जाना पड़ा। दरअसल युवक बिजली कटौती से परेशान था। जिसके बारे में युवक ने सोशल मीडिया ऐप पर इसकी शिकायत के बारे में लिखा। साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपशब्द भी लिखे। युवक का यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल मैसेज का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवक ने बिजली कटौती से संबंधित एक ट्वीट सोशल मीडिया ऐप पर कर दिया। इस ट्वीट में युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द भी लिखें। ट्वीट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए लिखे गए अपशब्दों पर लोगों ने आपत्ति जाहिर की। देखते ही देखते ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ट्वीट का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम थाना पुलिस ने युवक के विरुद्ध सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।