ई-स्टाम्प को और अधिक सुरक्षित बनाएगी योगी सरकार, होंगे ये सिक्योरिटी फीचर्स
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में ई-स्टाम्प को और अधिक सुरक्षित बनाने जा रही है। इसके लिए स्टाम्प और पंजीकरण विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे जाली स्टाम्प के भय से मुक्ति मिलेगी। शुरुआत में छोटी रकम के ई-स्टाम्प के जरिए इस सुविधा का लाभ जनता को देने की तैयारी है। इन ई-स्टाम्प को आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन प्रमाणन के बाद पर्सनलाइज्ड करके उसी आधार कार्ड धारक के द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति के प्रयोग के लिए प्राप्त किया जा सकेगा। विभाग ई-स्टाम्प के नए प्रारूप की डिजाइन भी फाइनल कर लिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये प्रयोग 100 रुपए से कम के ई-स्टाम्प को लेकर किया जाएगा। नये प्रारूप की रूपरेखा और ई-स्टाम्प को सुरक्षित रखने के लिए 9 प्रकार के विशेष नए सिक्योरिटी फीचर्स इस्तेमाल में लाए गए हैं। इसमें 1-डी बार कोड, स्टैटिक लाइन, एसडी अमाउंट, स्टैटिक एसडी अमाउंट, टेक्स्ट थ्रेड, एएसवाईएम सर्टिफिकेट आईडी, खरीददार का नाम, सिंगल लेयर लोगो, टेक्स्ट थ्रेड डेट, टेक्स्ट रिबन और बीजी का उपयोग किया गया है। इसके जरिए जाली स्टाम्प बनाना असंभव हो जाएगा।