योग संस्थान 14 अप्रैल को लगाएगा सामूहिक योग-प्राणायाम शिविर
गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान पंजीकृत की बैठक आज यानी बृहस्पतिवार को नेहरू नगर के नेहरू स्टेडियम में की गई। इस बैठक में नव संवत्सर में सामूहिक योग-प्राणायाम शिविर हर्षोल्लास से मनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
संस्थान के महामंत्री दयानन्द शर्मा ने बताया कि नवसंवत्सर 2081 विक्रमी के उपलक्ष्य में रविवार यानी 14 अप्रैल को सुबह 6 से 7:30 बजे तक योग संस्थान द्वारा सामूहिक योग-प्राणायाम शिविर को नेहरू स्टेडियम नेहरू नगर में किया जाएगा जिसमें योगाचार्यों द्वारा योग-प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा और उनके लाभों की चर्चा की जाएगी।
संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा ने बताया कि शिविर में डा. मधु पोद्दार वैज्ञानिकता के आधार पर नवसंवत्सर के महत्व की चर्चा करेंगी और बताएंगी कि यह नववर्ष पूरे ब्रह्मांड का नववर्ष है। संस्थान के उपाध्यक्ष मनमोहन वोहरा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में आर्य नेता पंडित माया प्रकाश त्यागी पधारेंगे, जो साधकों को योग और नवसंवत्सर पर मार्ग दर्शन करेंगे।