सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा विश्व धर्म संसद का मामला, यति नरसिंहानंद पर सवाल

Update: 2024-12-16 09:48 GMT

- बयानों से माहौल बिगड़ने का है डर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। विश्व धर्म संसद का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। यह 17 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक होनी थी। धर्म संसद का आयोजन महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद करा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में धर्म संसद के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि यति नरसिंहानंद मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर सांप्रदायिक बयान देते हैं।

धर्म संसद मंगलवार, यानी 17 दिसंबर से शुरू होनी है। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने तत्काल सुनवाई के लिए भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, संजीव खन्ना के समक्ष मौखिक रूप से मामले का उल्लेख किया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि यदि वे जल्दी सुनवाई चाहते हैं तो ई-मेल करें, हम इसे स्वीकार करेंगे।

2021 में यति नरसिंहानंद की ओर से आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम ने सांप्रदायिक टिप्पणियों के लिए विवाद खड़ा किया था। उन्हें गिरफ्तार किया गया था, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। याचिकाकर्ताओं में पूर्व आईएएस अरुणा राय, रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, देव मुखर्जी भी शामिल हैं।

महामंडलेश्वर बोले- हमें अनुमति नहीं दी गई

शिव शक्तिधाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी इस विश्व धर्म संसद का आयोजन करा रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक हमें अनुमति नहीं मिली है। धर्म संसद का कार्यक्रम स्थल भी बदला जा चुका है।

लगातार विवादित बयानों से पुलिस और इंटेलिजेंस अलर्ट

यति नरसिंहानंद गिरी के बयानों से पुलिस को माहौल बिगड़ने का डर है। महामंडलेश्वर के विवादित बयानों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अभी तक परमिशन नहीं दे सका है। पिछले महीने मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान से जमकर बवाल हुआ था।

15 दिन तक सुरक्षा को देखते हुए यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस की निगरानी में रखा गया था। हाल ही में उन्होंने संभल हिंसा पर भी कई बयान दिए थे। मौलाना तौकीर रजा की जनसभा के सामने दिल्ली में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, तो पुलिस ने उन्हें नजरबंद भी किया था। 19 दिसंबर से विश्व धर्म संसद हरिद्वार के जूना अखाड़े में भी प्रस्तावि

Tags:    

Similar News