World Cup Final: वर्ल्ड कप को लेकर गांवों में हलचल तेज, लगाए जाएंगे एलईडी स्क्रीन; देखें कैसी है तैयारी

Update: 2023-11-18 10:20 GMT

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसकी दीवानगी वाराणसी में भी हर तरफ देखने को मिल रही है। किसी ने पटाखों की तैयारी की है तो किसी कहीं बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारी है। गांवों में क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी चंदा जमा करके पटाखा और बड़ी स्क्रीन किराए पर मंगवा रहे हैं।

वाराणसी में बनकट गांव के यश राज सिंह ने बताया की पटाखे तो आज ही ले आए हैं। कल बड़ी स्क्रीन की टीवी लगाएंगे। भारत की जीत के बाद पूरे गांव में 51 किलो लड्डू बांटे जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट मैच के दौरान चाय नास्ते की भी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम पुरे में पंचायत भवन पर ग्रामीणों के लिए विश्व कप देखने के लिए एलईडी टीवी लगाया जाएगा। ग्राम प्रधान अमरावती मौर्य ने कहा कि क्रिकेट के प्रशंसकों को पंचायत भवन पर रविवार को विश्व कप देखने के लिए बैठने व पानी की व्यवस्था व एलइडी टीवी लगाने के लिए तैयारी चल रही है। 

Similar News