महिला आरक्षण बिल: अखिलेश यादव बोले, नयी संसद में महाझूठ से भाजपा ने शुरू की अपनी पारी

Update: 2023-09-20 08:29 GMT

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे आधा-अधूरा बिल करार दिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि जब महिला आरक्षण बिल बिना जनगणना और परिसीमन के लागू नहीं हो सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे, तो इस आपातकाल में बीजेपी सरकार को महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी. भाजपा सरकार न तो जनगणना के पक्ष में है और न ही जातीय जनगणना के, इनके बिना महिला आरक्षण संभव नहीं है।

यह आधा-अधूरा बिल 'महिला आरक्षण' जैसे गंभीर मुद्दे का मजाक है, महिलाएं इसका जवाब आने वाले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट करके देंगी।'

Tags:    

Similar News