गाजियाबाद में महिलाओं ने शराब की दुकान को बंद करवाने के लिए किया प्रदर्शन
शराब की दुकान का 1 साल से कर रही थी महिलाएं विरोध
गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के आकाश नगर इलाके में महिलाओं ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान को बंद करा दिया। महिलाओं का आरोप है कि शराब पीने के बाद शराबी यहां महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी करते हैं। इस मामले में बाद में पुलिस को दखल देना पड़ा। महिलाओं के मुताबिक, इस मामले की पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिलाएं एक साल से कर रही थीं शिकायत
आकाश नगर में शराब की दुकान के बाहर महिलाओं ने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके कारण शराब की दुकान को बंद करना पड़ा। प्रदर्शन कर रही महिला विनीता ने बताया कि शराब के नशे में शराबी यहां नग्न हो जाते हैं और यहां से गुजरने वाली महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी करते हैं। विनीता ने कहा कि उनके पति बाहर नौकरी करते हैं, और वह अकेले बच्चों के साथ यहां रहती हैं। उनका यहां से निकलना दूभर हो गया है। महिलाओं के अनुसार, इस समस्या की शिकायत एक साल से की जा रही है, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाकर महिलाओं को वापस भेजा और दुकान को खोलवाया।