टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड विनय त्यागी के हत्यारे को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस, कहां हो रही है जांच में चूक !
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। 3 मई को टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या हो गई थी। 5 मई को विनय के बड़े बेटे का जन्मदिन था सब तैयारी हो चुकी थी मेहमानों को इनविटेशन भी जा चुका था। सुबह पूजा रखी गई थी और रात में पार्टी करने का प्लान था लेकिन 3 में की रात जो भी कुछ हुआ उसे खुशियां गम में बदल गई। उनका 16 साल का बेटा कैसे तैसे खुद को संभाल रहा है लेकिन जो उनका छोटा बेटा है उसको परिवार संभाल रहा है। पुलिस की तहकीकात उसे मीटिंग के 1 घंटे पर अटक गई है जिसके बारे में सीसीटीवी फुटेज में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। वही क्राइम क्राइम ब्रांच समेत अन्य टीम ल रंजिश विवाह तीनों ही एंगल से जांच करनी है। साथ ही विनय के घर पर आए ऑफिस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जिस जगह विनय त्यागी जी की लाश मिली उसे जगह सीसीटीवी कैमरा ना होने की वजह से 1 घंटे का मिसिंग लिंक पुलिस अभी तक नहीं पता कर पाई है घर के लोगों का रो-रो के काफी बुरा हाल है विनय त्यागी के छोटे भाई ने बताया कि विनय त्यागी जी का व्यवहार सभी को लेकर मिलाकर चलने वाला था। विनय त्यागी जी की पत्नी शिक्षा विभाग में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हैं उनकी मदद से विनय त्यागी जी ने कई लोगों को ईडब्ल्यूएस कोर्ट से फॉर्म भरने के साथ एडमिशन में भी मदद की हुई थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने है कि विनय का व्यवहार सबसे काफी अच्छा था किसी से उनकी कोई रंजिश कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन अभी भी घर वाले यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनकी हत्या किसने की और ना ही अभी पुलिस इस बात का कोई सुराग लगा पानी में सफल हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विनय की ओर से भेजी हुई लोकेशन को डिलीट किया गया उसके बाद उनका नंबर किसी अन्य मोबाइल पर लोनी क्षेत्र में खुला। ऐसे में वह किस मोबाइल में डाला गया इसके बारे में पुलिस पता कर रही है जिससे सभी फैक्ट्स को चेक किया जा रहा है।