अर्थला में कम होती है वोटिंग, मतदाता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Update: 2024-04-10 12:40 GMT

गाजियाबाद। जिला निर्वाचन और सिविल डिफेंस गाजियाबाद ने कम वोटिंग वाले एरिया अर्थला में एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन चीफ वार्डन ललित जायसवाल और डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप के नेतृत्व में आज सुबह 9 बजे किया। मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल ने झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया।

मतदात जागरूकता रैली दयाचंद पब्लिक स्कूल से प्रारंभ कर चित्रकुट कॉलोनी - जी डी ए फ्लैट - संजय कॉलोनी - मुखिया गली - प्रेम गली से होते हुए कंपोजिट विद्यालय अर्थला पर समाप्त हुई। रैली में आम नागरिक को मतदाता जागरूकता पंपलेट और माइक द्वारा 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में अपनेमताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल ,डिविजनल वार्डन ए के जैन ,डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, विमलेश , स्टाफ आफिसर वीरपाल डबास , रमन सक्सेना, अशोक कुमार, नितिश कुमार सिंह,जुगेंद्र सिंह, एम पी रेड्डी, आशीक अली, नागेन्द्र शामल, श्री प्रकाश, संजय बघेल, विनय सिंह, याकूब डबास, बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार आदि रहे।

Tags:    

Similar News