साहिबाबाद क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं मतदाता, जानें क्या है वजह

Update: 2024-04-26 08:12 GMT

गाजियाबाद। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले साहिबाबाद क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या सुबह से ही काफी कम दिखाई दे रही है। नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन के आसपास संवेदनशील मतदान केंद्रों पर दो-चार की संख्या में मतदाता दिखे। आलम यह है कि कड़कड़ मॉडल गांव में प्रेमवती जूनियर हाई स्कूल स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुबह 11 बजे तक मतदाता नहीं दिखे।

इस बारे में जब कड़कड़ मॉडल के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि इलाके में सीपीएम का कार्यालय है। गांव में जाय्दातर मजदूर मतदाता हैं जो लंच टाइम में मतदान करने जाएंगे। वहीं कड़कड़ मॉडल से सटे साहिबाबाद गांव में स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी लोगों को मतदान कराने में सक्रिय दिखे। गांव में बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी। वहीं गांव के मुस्लिम मतदाता काफी कम नजर आए। उधर, खोड़ा के संवेदनशील बूथों पर भी मतदाताओं की आवाजाही काफी कम दिखी। आरके मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में बने खोड़ा पांच बूथों पर मतदाताओं की संख्या नगण्य दिखी। इसी तरह लोनी के विकास नगर स्कूल में मतदान केंद्र खाली दिखाई दिया। 

Tags:    

Similar News