जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में विशाखा पट्टवार और आशीष चौधरी ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते गोल्ड मेडल

Update: 2024-06-11 08:03 GMT

नवीन (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। जिले के दो खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। दोनों खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो में भाग लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लखनऊ स्थित साईं स्टेडियम में 8 और 9 जून को 31वीं यूपी स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। इसमें जिले के एथलेटिक्स टीम ने भी भाग लिया था।

जिला एथलेटिक संघ के सेक्रेटरी लिखी राम चौधरी ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से करीब 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन सभी खिलाड़ियों का चयन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल में हुआ था। जिले की विशाखा पट्टवार और आशीष चौधरी ने जैवलिन थ्रो के खेल में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लखनऊ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने जिले की चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता और उनके उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिला।

Tags:    

Similar News