अयाोध्या। रामनवमी मेले के चलते रोकी हुई वीआईपी दर्शन आज से फिर शुरू हो गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने ज्यादा भीड़ की संभावना के कारण 18 अप्रैल तक रामलला के वीआईपी दर्शन व पास के माध्यम से होने वाली दर्शन पर रोक लगा दी थी। जिन्होंने 15 से 18 अप्रैल तक पहले ही स्टॉक बुक कर लिए थे उनके पास निरस्त कर दिए गए थे। अब पास के माध्यम के जरिए दर्शन व आरती में शामिल होने की व्यवस्था आज से बहाल कर दी गई है।