सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार कार्यकम का आयोजन

Update: 2024-07-09 11:07 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार कार्यकम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्रों की माताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। माताएं शिशु मंदिर के सैनिक बैंड के साथ शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई। आचार्य शिवकुमार शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। माताओं ने अपने बच्चों की उंगुली पकड़कर लिखना आरंभ कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा बाना ने कहा कि भारतीय परंपरा के अंतर्गत 16 संस्कारों में विद्यारंभ संस्कार एक प्रमुख संस्कार है। यह मात्र संस्कार ही नहीं है बल्कि हमारा पूरा जीवन दर्शन है। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विपिन राठी ने बताया कि यह संस्कार बालकों की अपेक्षा उनकी माता के लिए भी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चा माता पिता के गुणों और आदर्श को ज्यादा ग्रहण करता है।

इस अवसर पर प्रबंध समिति की रश्मि गोयल, अध्यक्ष जयनारायण गोयल, प्रदीप गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News