गाजियाबाद जनहित इंस्टीटयूट में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन, पुरुष वर्ग में गाजियाबाद पहले नंबर पर

Update: 2024-08-20 10:25 GMT

- पुरुष और महिला वर्ग की आठ टीमों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद जनहित इंस्टीटयूट में दो दिवसीय तीसरी सीनियर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप-2024 का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन इंटरनेशनल खिलाड़ी और पावर लिफ्टिंग पैरा ओलपिंक कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ कोच जितेन्द्र पाल सिंह ने किया।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की आठ टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में गाजियाबाद पहले, मेरठ दूसरे और गौतमबुद्धनगर तीसरे स्थान पर रहे। समापन अवसर पर विजेता टीम को सचिन जैन, मनोज चौधरी व रहमत अली ने मेडल, मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजन सचिव जितेन्द्र, डॉ. भगवत प्रसाद, नसीर अहमद, सरताज अली, अंकित चौधरी, सुनील तेवतिया, परवेज अली आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. प्रवीण कुमार ने किया।

Tags:    

Similar News