Uttar Pradesh News _ उरई जिला जालौन पीएम किसान सम्मान निधि 14 वी किस्त संबंधित किसानों के लिए जानकारी...
By : Abhay updhyay
Update: 2023-08-03 07:42 GMT
उरई जिला जालौन पीएम किसान सम्मान निधि पीएम द्वारा कुछ समय पहले 27 जुलाई को बताया गया था किसानों को 14 वी किस्त का पैसा मिलना है काफी किसानों का पैसा आया और कुछ किसानों को 14 वी किस्त का लाभ नहीं मिल पाया जिसका कारण यह बताया गया है जिन किसानों की लैंड सीडिंग नहीं हुई होगी उनको किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है कुछ किसानों के अकाउंट सही नहीं होने के कारण किसानों को पैसा नहीं मिला है और भी ऐसी काफी समस्या होती हैं और ऐसे कई किसान सम्मान निधि से लाभार्थी से वंचित रह जाते हैं काफी किसानों समस्या देखने को मिल रही है किसानों की समस्याओं को वेबसाइट के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है।
रिपोर्टर- पंकज कुमार गुप्ता { जालौन, उत्तर प्रदेश }