UTT 30वें राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में डॉ. वीएम अग्रवाल के कप्तानी में कांस्य पदक जीता

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-11 13:17 GMT


गाजियाबादl उत्तर प्रदेश की टीम ने 2024 के अप्रैल 03 से 08 तक हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित UTT 30वें राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में डॉ. वीएम अग्रवाल के कप्तानी में कांस्य पदक जीता, उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार 70+ टीम को मेडल मिला है। डॉ. वीएम अग्रवाल उत्तर प्रदेश राज्य में चैंपियन भी हैं। वे क्रेडो टेबल टेनिस एकेडमी मकानपुर-गाजियाबाद में अभ्यास करते हैं।

क्रीडो टेबल टेनिस की डायरेक्टर एवं नेशनल कोच सुश्री निकिता कुमार टेबल टेनिस ने इस अवसर पर खेल जगत में टेबल टेनिस के लिए यह बहुत ही उत्साह पूर्ण क्षण बतायाl उन्होंने कहा जहां आज अन्य खेलों के मुकाबले देश में टेबल टेनिस का रुझान तेजी से बढ़ रहा है l टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी देश में अपना बेहतरीन योगदान दे रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन हो रहा हैl निकिता ने कहा इस मौके पर डॉ अग्रवाल को मैं शुभकामनाएं देती हूं और उनका आशीर्वाद टेबल टेनिस एवं खिलाड़ियों को इसी तरह से मिलता रहे l वरिष्ठ कोच अनिकेत मलिक ने इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर की हैं और इस उपलब्धि को क्रीडो टेबल टेनिस अकैडमी, गाजियाबाद एवं उत्तर प्रदेश के लिए गौरव के पल बताया। क्रीडो टेबल टेनिस अकैडमी ने रविवार सुबह सम्मान और उत्सव के लिए सम्मानित कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें डॉ. वीएम अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News