UP: जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्र की बढ़ी मुश्किलें, बेटी सीमा की 23 करोड़ से अधिक की जमीन जब्त
आगरा जेल में बंद निषाद पार्टी के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुसीबतें बढ़ गई हैं। मंगलवार को उनकी पुत्री सीमा मिश्र के नाम फूलपुर के पट्टीधीना उर्फ लालापुर गांव में 23 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि जब्त कर ली गई। यह जमीन जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश से कुर्क की गई।
मंगलवार को नायब तहसीलदार फूलपुर धनंजय यादव आरआई बृजबली इंस्पेक्टर गोपीगंज संतोष कुमार श्रीवास्तव एसओ सुरियावां विनोद कुमार दुबे थानाध्यक्ष सरायइनायत आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मुनादी कराकर हनुमानगंज क्षेत्र के पट्टीधीना उर्फ लालापुर गांव में प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर स्थित चार बीघे सात विस्वा दस धुर जमीन की जब्तीकरण की कार्यवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर सील कर दिया।
प्रशासन के अनुसार यह जमीन गैंगस्टर एक्ट से संबंधित गैंग लीडर पूर्व विधायक विजय मिश्र निवासी खपटिहां, सैदाबाद, थाना हंडिया ने अपनी पुत्री सीमा मिश्रा पत्नी हरि शंकर मिश्र एवं वैष्णवी मिश्रा पुत्री हरि शंकर मिश्र निवासी आलोपीबाग के नाम अपराध से अर्जित अवैध धन से किया है। कुर्क की गई जमीन की बाजार में कीमत 23 करोड़ 20 लाख रुपये है।