यूपी: प्रदेश के 14630 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन तक नहीं, कैसे चल पाएंगी स्मार्ट क्लासेज?

Update: 2023-09-29 05:17 GMT

राज्य के 14630 स्कूल अब भी बिजली कनेक्शन से वंचित हैं. अगले दो माह में अभियान चलाकर इन सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि कई स्कूलों में बिजली कनेक्शन ही नहीं है.

इसके चलते स्मार्ट क्लास सहित ऑनलाइन शिक्षण संभव नहीं है। इसे देखते हुए सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल पोर्टल पर आवेदन कर बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर स्कूलों का बिजली कनेक्शन कराएं। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बजट की व्यवस्था की गई है।

जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है उनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। यहां बिजली के खंभे भी 40 मीटर दूर हैं। ऐसे में ऊर्जा विभाग से स्कूलों में विद्युत पोल की व्यवस्था कर विद्युतीकरण करने का अनुरोध किया गया है.|

Tags:    

Similar News