UP Politics: आजमगढ़ में शिवपाल यादव बोले- INDIA की मजबूती से भाजपा घबराई, 2024 में उनकी हार तय

Update: 2023-07-31 12:13 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव सोमवार को आज़मगढ़ पहुंचे। नेहरू हॉल में आयोजित पार्टी बैठक से इतर मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादियों और सपा कार्यकर्ताओं को संगठित करके मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराएंगे. जहां तक भारत के विपक्षी गठबंधन की बात है तो वह काफी मजबूत है। विपक्षी एकता के नए नाम से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है.आज़मगढ़ दौरे पर आए शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके कारण जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद उन्हें जिला मुख्यालय पहुंचने में घंटों लग गये. वह सीधे नेहरू हॉल पहुंचे और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का किया बचाव

इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने कल से पूर्वांचल का दौरा शुरू किया है. संगठन को मजबूत करके और समाजवादियों को इकट्ठा करके 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा और भाजपा को हराया जाएगा।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. हम बीजेपी की इस चाल को सफल नहीं होने देंगे. धर्मेन्द्र यादव के चुनाव में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि ऐसा कुछ नहीं है.जल्द ही जिले की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.|

Tags:    

Similar News