UP News : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ीं, अब 26 जून तक अवकाश रहेगा
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि 26 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है. पहले 15 जून तक छुट्टियां घोषित की गई थीं।;
By : वार्ता 24 संवाददाता
Update: 2023-06-08 09:01 GMT
यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 26 जून तक बढ़ा दिया गया है। पहले 15 जून तक ही छुट्टियां घोषित की गई थीं। इस बाबत बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया गया है.
इस दौरान 21 जून को पड़ने वाले योग दिवस को लेकर भी आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी शिक्षक और छात्र शामिल होंगे।