UP News: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है

यूपी पुलिस ने 2 बोर की 10 पिस्टल, .315 बोर की 10 पिस्टल, .32 बोर की एक रिवाल्वर, 88 जिंदा कारतूस और 25 देशी बम बरामद किए हैं. बरामदगी के आधार पर कवि के खिलाफ सराय अकिल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।;

Update: 2023-06-06 08:37 GMT

माफिया अतीक अहमद के गिरोह के एक सहयोगी की गुप्त सूचना पर एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि अहमद के सहयोगी अब्दुल कवि को रविवार को बरामदगी के लिए कौशांबी लाया गया था |

जब्ती सराय अकिल थाना क्षेत्र के भाकंडा गांव में कवि के घर के पास से यमुना नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर की गई है |

हथियार का जखीरा बरामद

पुलिस ने बताया कि उसके कहने पर रविवार को कच्ची सड़क से कुछ दूरी पर खुदाई की गई, जिसमें 12 बोर की 10 पिस्टल, .315 बोर की 10 पिस्टल, .32 बोर की एक रिवॉल्वर, 88 जिंदा कारतूस व 25 देशी कारतूस मिले हैं. बम मिले हैं।

बरामदगी के आधार पर कवि के खिलाफ सराय अकील थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत एक अन्य केस दर्ज किया गया है | 

एसपी ने कहा कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में कवि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई कोर्ट लखनऊ के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद जिला जेल लखनऊ में बंद है |

यहां दर्ज एक मामले में गिरफ्तार अब्दुल कावी ने 30 मई को कौशांबी पुलिस को अवैध हथियार छुपा कर रखने की बात कही थी |

Tags:    

Similar News