UP News: मिर्ज़ापुर में दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन से लाखों की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या, तीन घायल
यूपी के मिर्ज़ापुर शहर में हौसला बुलंद बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक की एटीएम कैश वैन लूट ली गई। विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वह फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते हुए भाग निकला. करीब 22 लाख रुपये की लूट हुई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. कई थानों की फोर्स के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कर्मचारी बैंक से नकदी से भरा बक्सा लाकर वैन में रख रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग वैन के पास पहुंचे. चारों ने हेलमेट पहन रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे। बाइक रुकते ही चारों उतरे और हवाई फायरिंग करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है.
बदमाश नकदी से भरा बक्सा लूट ले गए
जब गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी गई. गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर पड़ा. गार्ड को गोली लगते देख एटीएम कैश वैन का ड्राइवर छिपने की कोशिश करता है.
एक बदमाश ने वैन में रखा रुपयों से भरा बक्सा उठा लिया। इसके बाद चारों बाइक पर सवार होकर भाग जाते हैं. ये सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. बदमाशों के जाने के बाद पता चला कि बैंक गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्य निवासी सुदरपुर को गोली लगी है।
चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां बैंक गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं. इधर, एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैंक के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।