यूपी: सावन के महीने में शराब से होने वाली कमाई घटी, सितंबर में भरपाई, सरकार को राजस्व देने में आबकारी नंबर वन
अगस्त में सावन के कारण शराब से आय घटी थी, जिसकी भरपाई सितंबर में हो गयी. अगस्त माह में राज्य सरकार का खजाना भरने में आबकारी विभाग नंबर वन पर आ गया है. दूसरे नंबर पर राज्य कर विभाग और तीसरे नंबर पर स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग है। पिछले वित्तीय वर्ष के सितंबर माह की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार को 1632 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. राज्य सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
सितंबर में राज्य सरकार की आय के बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 22-23 के सितंबर महीने में राज्य सरकार को 12206 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.
इस वित्तीय वर्ष 23-24 के सितंबर माह में राज्य सरकार को 13839 करोड़ रुपये की आय हुई. यानी पिछले सितंबर की तुलना में इस बार 1632 करोड़ रुपये ज्यादा मिले, जो राज्य की लगातार बेहतर हो रही आर्थिक स्थिति का सूचक है.|