UP IAS Officer Transfer: योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले, देखें लिस्ट

Update: 2023-09-30 06:48 GMT

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किये हैं और कई जिलों के जिलाधिकारियों और सीडीओ का तबादला कर दिया है. फ़तेहपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झाँसी और बरेली के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में डॉक्टर हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है.

2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो नगर आयुक्त मथुरा थे, को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय को झाँसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी के डीएम पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.





 


Tags:    

Similar News