यूपी विधानसभा सत्र: अखिलेश यादव ने गिनाए मुद्दे, शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर सरकार पर उठाए सवाल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा सत्र में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सवाल उठाने के संकेत दिए। उन्होंने विधानसभा सत्र सिर्फ चार दिनों के लिए बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए।यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन आज योगी सरकार सदन में वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। चार दिवसीय सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं देना चाहती है। जिन अभ्यर्थियों को आरक्षण के तहत नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं अब तक नहीं मिली। उन्होंने संकेत दिए कि सपा आरक्षण का मुद्दा उठाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर व्यवस्था बदहाल है। सड़कों पर जानवर घूम रहे हैं। पहले जारी किया गया बजट अभी तक खर्च नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर सत्र छोटा रखा है क्योंकि सरकार जनता के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है।