यूपी: रविवार को खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, निकाली जाएगी प्रभात फेरी
By : Abhay updhyay
Update: 2023-09-30 11:20 GMT
महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छताजनलि का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से स्वच्छता के लिए श्रम दान करने का आह्वान किया गया है।
इस मौके पर रविवार की सुबह राज्य के सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी और इसके बाद स्कूलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसी प्रकार दो अक्टूबर को भी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जारी आदेश में स्वच्छ सारथी क्लब का गठन कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटा दान देने का आह्वान किया है.|