आरटीई के तहत दाखिले को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-07-18 11:05 GMT

गाजियाबाद। आरटीई के तहत दाखिले को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल आंवटन होने के उपरांत भी उनके बच्चों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। धरनारत अभिभावकों ने बताया कि आरटीई के चार चरणों की लॉटरी में ६२०० बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन पांच महीने बाद भी पचास फीसदी बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाया है। अभिभावक स्कूल से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए।

Tags:    

Similar News