उजागर फाउंडेशन ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-03-18 11:12 GMT


इंदिरापुरम । उजागर फाउंडेशन ने जयपुरिया ग्रीन्स सोसायटी कल्ब में आगामी लोकसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ट्रांस हिंडन की विभिन्न आरब्ल्यूए ,सोसायटियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल (IAS) मुख्य अतिथि रहेl जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनावी रणभेरी बज गयी है। गाजियाबाद में 26-अप्रैल को मतदान होना है। गाजियाबाद का मत प्रतिशत अन्य जनपदों के मुक़ाबले काफ़ी कम रहता है, जोकि चिंता का विषय है। मत प्रतिशत बढे सभी मतदाता मतदान कर सके इसके लिए हम सभी को मिलकर साझा प्रयास करना होगा। मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने नए पोलिंग सेंटर बनाये है। उम्रदराज लोगों व दिव्यांगों को मतदान में परेशानी न हो जिसके लिए उनके घर से ही वोट डलवाने की व्यवस्थता की गयी है। जिसके लिए उन्हें 12-डी फार्म भरना होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों से उनके सुझाव मांगे ओर उनका जवाब भी दिए। इस अवसर पर जयपुरिया सनराईस ग्रीन की टीम " प्रथम "के सदस्यों का विशेष सहयोग रहाl उपस्थित लोगों में अरविंद सिंह,सुचित सिंघल,गजेंद्र रावत,शशि शेखर पांडे,किरण सेठ,पिसी कुकरेती,अंगदराज,रत्न शर्मा,भरत उपमन्यू, शलभ गुप्ता,एडवोकेट फ़ुजैल खान,एडवोकेट फैज मोहम्मद,साजिद मलिक,वरुण कुमार,विभूति कृष्ण,मनमोहिनी चंद्रिका,सरिता शर्मा,डिवीएफ कोडिनेटर आनन्द सिंह,तनुज गम्भीर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महासचिव सचिन सोनी ने किया व अध्यक्ष शिवानी जैन ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News