प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए दो वाटर कूलर, परिसर में पौधरोपण भी किया
By : Neelu Keshari
Update: 2024-07-09 09:04 GMT
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने क्रिश्चियन नगर बाबू में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो वाटर कूलर लगवाया। साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा ने क्लब के इस प्रोजेक्ट की सराहना की। अध्यक्ष राकेश मोहन गुप्ता ने बताया कि बच्चों को ठंडा व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए क्लब द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया है। स्कूल में करीब 80 पौधे लगाए गए हैं।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर बीओ अभिषेक यादव, विनीत जैन, सुनील जैन, सचिन कोहली, दीप्ति कोहली, प्रवीण गर्ग, दीपा गर्ग, अर्चना मित्तल आदि मौजूद रहे।