-एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने मांस से भरी एक गाड़ी पकड़ी थी, यह गाड़ी गिरफ्तार बदमाशों की थी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के बॉर्डर थाना क्षेत्र लालबाग कॉलोनी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है,जिसको अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक और गोमांस काटने के उपकरण बरामद हुए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।
अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व बॉर्डर थाने के पीछे एक मांस से भरी गाड़ी (छोटा हाथी टेंपो) पकड़ा था। इस टेंपो में सवार आरोपी मौके से भागने में कामयाब हुए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम को सूचना मिली गोकशी करने वाले आरोपी क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस में लालबाग कॉलोनी में चेकिंग बढ़ा दी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार वापस भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की। पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम दीन मोहम्मद उर्फ दिला और फुरकान बताया हैं। दीन मोहम्मद के पैर में गोली लगी है।