Ghaziabad News: पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Update: 2025-01-01 11:30 GMT

- अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश हुआ फरार

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी मार्ग पर गांव याकूतपुर मवी के पास एक माह पहले मिले पशुओं के अवशेष के मामले में निवाड़ी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और गौ तस्करी के औजार बरामद किए हैं।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब तीन बजे मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर टीवीएस शोरूम के पास तीन बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, और दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी बीच, एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपनी पहचान विलाल (निवासी डासना, थाना वेवसिटी, गाजियाबाद) और मोनिस (पुत्र कलवा, निवासी डासना, थाना वेवसिटी, गाजियाबाद) के रूप में बताई। फरार बदमाश का नाम शानू बताया गया है।

एसीपी ने बताया कि बदमाशों ने 26 नवंबर को गांव याकूतपुर मवी के जंगलों में गौकशी की थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा और गौकशी के औजार बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News