सेंट टेरेसा स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता 'एक्प्रेशन' 3.0 का हुआ भव्य समापन
-रैली इंटरनेशनल स्कूल ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 7 पदक जीत कर सर्वोत्कृष्ट पदक प्राप्त किया और मेजबान विद्यालय सेंट टेरेसा स्कूल ने 5 पदक जीते
गाजियाबाद। सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम में आज दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता 'एक्सप्रेशन 3.0' का भव्य समापन समारोह हुआ। यह आयोजन कल आरंभ हुआ था जिसमें लगभग 16 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक राजा रमण खन्ना, विजय गुलाटी, विभा खन्ना ने आयोजन में पधारे निर्णायक मंडल द्वारा चुने विजेता विद्यालयों को पदक और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। रैली इंटरनेशनल स्कूल ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 7 पदक जीत कर सर्वोत्कृष्ट पदक प्राप्त किया और मेजबान विद्यालय सेंट टेरेसा स्कूल ने 5 पदक जीते लेकिन आयोजक होने के कारण सेंट टेरेसा स्कूल ने अपने सभी पदक अपने प्रतिद्वंद्वी अन्य विद्यालयों को भेंट कर दिए।
पदक वितरण के बाद स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अपार सफलता की खुशी में सेंट टेरेसा स्कूल के छात्रों ने एक मधुर समूह-गान गाया और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंद विभोर किया। आयोजन में उपस्थित स्कूल के निदेशक राजा रमण खन्ना ने अपने ओजपूर्ण वचनों से सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।