गाजियाबाद पुलिस से पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार
गाजियाबाद। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि महागुन मस्कट सोसाइटी के गेट संख्या 2 के पास एक थार गाड़ी ने एक्सीडेंट कर दिया है। तत्काल प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी क्रॉसिंग रिपब्लिक को मौके पर पुलिस बल के साथ भेजा गया तो वहां पर थार गाड़ी तो खड़ी मिली परन्तु उसका चालक मौके पर नहीं था। इसलिए पुलिस टीम द्वारा थार गाड़ी के चालक को तलाश किया जा रहा था।
जनता के व्यक्तियों से घटना क्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही थी। तो वही मौके पर सतीश व अक्षय आहूजा इनके साथ तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये। पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए जनता के व्यक्तियों को रोड जाम करने के लिए उकसाने लगे। इनको समझाने का प्रयास किया गया। परंतु दोनों अभियुक्तों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता, मारपीट, वर्दी फाड़कर पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। उक्त प्रकरण में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों सतीश व अक्षय अहुजा को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।