एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत संजय नगर सेक्टर 23 वार्ड 71 में किया गया वृक्षारोपण
By : Neelu Keshari
Update: 2024-07-06 07:50 GMT
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत संजय नगर सेक्टर 23 वार्ड 71 में पार्षद, भाजपा कार्यकर्त्ता, आरडब्ल्यूए, वरिष्ठ नागरिक संस्थान सहित स्थानीय लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने सभी के साथ मिलकर एक पौधा मां के नाम लगाया।
प्रदीप चौधरी के अलावा राहुल शर्मा, भूषण शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन सहलोत, वरिष्ठ नागरिक संस्थान के महामंत्री हरपाल सिंह, विमल कुमार, विजय अरोड़ा, वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी प्रेम सिंह, तरुण शर्मा, किशन शर्मा आदि ने भी वृक्षारोपण किया।