ट्रेन हादसा : नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में प्रयागराज से सवार सभी 80 यात्री सुरक्षित, 50 ट्रेनों के बदले गए रूट

Update: 2023-10-12 10:43 GMT

बताया जा रहा है की ट्रेन में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, फतेहपुर, कानपुर, टुंडला, इटावा और अलीगढ़ स्टेशन से तकरीबन 350 यात्री सवार हुए थे। अभी तक की सूचना के अनुसार केवल दो यात्रियों के मामूली रूप घायल होने की खबर आई है। यह दोनों यात्री इटावा जंक्शन से ट्रेन में चढ़े थे।

इस दुर्घटना के बाद अब तक उत्तर मध्य रेलवे की 50 ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उसमें महानंदा एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस , विभूति एक्सप्रेस,

ब्रह्मपुत्र मेल आदि ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं। बदले हुए रूट से आने की वजह से उनके यहां विलंब से आने की संभावना है।


दोनों ट्रेनें की गई हैं निरस्त

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना में घायल होने वालों में प्रयागराज मंडल के इटावा से चढ़े दो यात्री शामिल हैं। एनसीआर के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी डा अमित मालवीय ने बताया की दोनों ट्रेन निरस्त की गई हैं। इसमें 13423 भागलपुर -अजमेर, 22465 मधुपुर -आनंद विहार एक्प्रेस शामिल हैं।

Tags:    

Similar News