बदायूं में दर्दनाक हादसा: घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन, मां-बेटे-बेटी की मौत; तीन झुलस गए

Update: 2023-07-21 07:05 GMT

गुरुवार रात गर्मी के कारण बिसौली के डीपी यादव रोड निवासी एक परिवार के सदस्य घर के बाहर सड़क पर चारपाई डालकर सो रहे थे। रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे महिला, उसके बेटे व बेटी की मौत हो गई। पति समेत तीन सदस्य झुलस गए।बदायूँ जिले के बिसौली कस्बे में डीपी यादव रोड पर गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से महिला, उसके बेटे व बेटी की मौत हो गई, जबकि पति समेत परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इस घटना से मोहल्ले में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गर्मी की वजह से सभी लोग बाहर सो रहे थे

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात भीषण गर्मी के कारण डीपी यादव रोड निवासी 57 वर्षीय साजिद का परिवार घर के सामने सीसी रोड पर चारपाई पर सो रहा था. बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे अचानक बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में साजिद का 25 वर्षीय बेटा अल्लू, 22 वर्षीय बेटी निक्की और 55 वर्षीय मो. -वृद्ध पत्नी इशरत बी उर्फ खिल्लो की मौत हो चुकी है।इस हादसे में साजिद, उसका भाई 50 वर्षीय असलम और साजिद का साला 12 वर्षीय अनिव झुलस गए हैं। हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। कई बार फोन करने के बावजूद विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने नहीं सुनी और न ही कोई मौके पर पहुंचा। मोहल्ले के कुछ लोग दौड़कर 500 मीटर दूर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे, तब बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी.हादसे की सूचना पर रात में ही एसडीएम, सीओ व इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। माना जा रहा है कि हादसे में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही रही है। मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घटना से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं।

Tags:    

Similar News