41 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से व्यवस्थित किया जाएगा, चलान भी ऑटोमेटिक होगा

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-28 13:18 GMT

 इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 1 जनवरी 2025 तक शुरुआत करने हेतु निगम की योजना, नगर आयुक्त ने चल रहे कार्यों का लिया जाएजा

आधुनिक तकनीकी से युक्त होगा ITMS कार्यालय, ट्रैफिक व्यवस्था पर रही की निगरानी -नगर आयुक्त

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय मे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कार्यालय को बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है, जिसका नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। लगभग 288 वर्ग मीटर एरिया में ITMS बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बिल्डिंग में दो फ्लोर बनाए जाएंगे जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए बनाया जाएगा। पहले फ्लोर पर गाजियाबाद नगर निगम कंट्रोल सेंटर का विस्तार करते हुए नया स्वरूप दिया जाएगा। चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग लगातार निर्माण विभाग के अधिकारी भी कर रहे हैं। लगभग 2 करोड़ 67 लाख से उक्त बिल्डिंग को बनाने का कार्य किया जा रहा हैl

चयनित 41 चौराहों पर लगी हुई ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से व्यवस्थित किया जाएगा तथा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से ट्रैफिक पर भी पूरी नजर रखी जायेगी। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चलान भी ऑटोमेटिक करने की व्यवस्था को भी इसी कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जाएगा, जिसके चलते इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को आधुनिक तकनीकी से युक्त बनाया जाएगा। जिसके लिए वीडियो वॉल भी लगाई जाएगी।

इन सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। लगभग 6 माह के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाना है। नगर आयुक्त द्वारा टीम को रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं लगभग 1 जनवरी 2025 तक ITMS का सभी कार्य पूर्ण करने की योजना बनाई जा रही है, निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य अभियंता एन के चौधरी भी उपस्थित रहे l

शहर निवासियों की सुविधा तथा विभागीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का विस्तार करने के लिए भी योजना बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से चल रहे हाईटेक कार्यों को व्यवस्थित किया जा सकेगा।  

Tags:    

Similar News