स्कूलों में पढ़ाया जाएगा यातायात का पाठ, बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब

Update: 2024-04-24 09:16 GMT


लखनऊ। आए दिन स्कूली बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने का नजारा देखने को खूब मिलता हैं। 18 साल से कम उम्र के बच्चें खुलेआम यातायात के नियमों को ताक पर रख रहें हैं। प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में रोड सेफ्टी का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। विभाग ने इस बात को लेकर जागरूकता बढ़ाने की बात कहीं है। 

विभाग ने कहा कि18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं। यातायात नियमों को लोकर सोशल मीडिया के माधयम से भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी। साथ ही विभाग ने निर्देश दिया हैं कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़ी गोष्ठी, सेमिनार और सोशल मिडिया के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया जाएं।

Tags:    

Similar News