टमाटर:रिटेल में टमाटर के दाम बिगड़े, थोक में काफी सस्ता; सस्ता चाहिए तो बड़े बाजार से लाओ.
बरसात के मौसम में बाजार में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. बारिश के कारण आवक कम होने से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. सिकंदरा सब्जी मंडी और खुदरा दुकानों में सब्जियों के दाम में तीन गुना तक का अंतर है. लोग कहते हैं कि अगर ज्यादा सब्जियां चाहिए तो बाजार से ले लेना ही बेहतर है. इससे कुछ पैसे की बचत होगी.सिकंदरा स्थित नवीन सब्जी एवं फल मंडी में थोक कीमतों की तुलना में खुदरा में सब्जियां काफी महंगी हैं। एक सप्ताह पहले आवक कम होने के कारण थोक में सब्जियों के दाम ऊंचे थे। फुटकर में भी सब्जियां महंगी बिक रही थीं। पिछले तीन-चार दिनों में मंडी में सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, फिर भी खुदरा कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं आया है.नवीन सब्जी मंडी के आढ़ती और एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि दो-तीन दिन से थोक मंडी में सब्जियों के दाम कम हो गए हैं। थोक में परवल, टमाटर, पत्तागोभी, करेला, ककोरे, हरी मिर्च, धनिया की कीमतें कम हो गई हैं। खुदरा में अभी कीमतें कम नहीं हुई हैं.
बारिश हो रही है
दयालबाग निवासी विनीता मित्तल ने बताया कि रिटेल में सब्जियां महंगी मिल रही हैं। कारण पूछने पर सब्जी विक्रेता का कहना है कि बारिश में सब्जियां महंगी हो रही हैं. अनुपम बाघ का कहना है कि सब्जियों ने पूरे घर का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जी विक्रेता बस अपनी मनमानी कर रहे हैं।